वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने इंग्लैंड टीम को चेताया, कही ये खास बात

Updated: Wed, Aug 16 2017 16:33 IST

 

लंदन, 16 अगस्त | वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज जोएल गार्नर ने इंग्लैंड को चेताया है कि वह कैरेबियाई टीम को कम आंकने पर चेताया है। गार्नर ने कहा है कि इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को हल्के में न ले, वरना इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है।  इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज 17 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद 16 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा और फिर दोनों टीमों पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। 

विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2009 में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इसके बाद वह शीर्ष आठ टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने में सक्षम नहीं हो पाई। 2012 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी।   ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

गार्नर ने कहा, "इस बार सीरीज मजेदार होने वाली हैं। मुझे लगता है कि कुछ लोग वेस्टइंडीज को पहले से ही कम आंक रहे हैं और यह समझना उनकी बड़ी गलती हो सकती है।" उन्होंने कहा, "कई लोगों ने हमें ज्यादा उम्मीदें नहीं दी हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच का खेल प्रतिद्वंद्विता से भरा हो सकता है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें