टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे अंपायर जोएल विल्सन
पोर्ट ऑफ स्पेन, 8 जुलाई | बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज के साथ त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन टेस्ट क्रिकेट में बतौर अंपायर पदार्पण करेंगे। त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (टीएंडटीसीबी) के अध्यक्ष अजीम बसारत ने इस अवसर पर विल्सन की सराहना की।
विल्सन बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 21 से 25 जुलाई तक जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में बतौर अंपायर पदार्पण करेंगे। विल्सन अंतर्राष्ट्रीय अंपायर एवं रेफरी समिति में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के प्रतिनिधि रह चुके हैं।
बसारत ने कहा, "हमें हमेशा से विश्वास था कि विल्सन में अंपायरिंक में ऊपर बढ़ने की काबिलियत है, क्योंकि उन्होंने हमेशा अंपायरिंग में उच्च मानदंड के लिए कठिन परीश्रम किया। अपने पैतृक देश में पर्यवेक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए अन्य अंपायरों के क्षमता विकास के लिए अपना मूल्यवान समय देने के लिए भी उनकी सराहना होनी चाहिए।"
विल्सन अब तक 21 अंतर्राष्ट्रीय वनडे एवं 16 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। हाल ही में वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप के दौरान अंपायरिंग के लिए चुने गए टी-20 अंपायरों में से एक थे।