VIDEO: जोफ्रा आर्चर को नहीं झेल पाए लाबुशेन, एक गलती से हो गए क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Nov 21 2025 14:27 IST
Image Source: Google

Jofra Archer vs Marnus Labuschagne: इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने शुक्रवार, 21 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) के पहले टेस्ट (AUS vs ENG 1st Test) के पहले दिन अपनी रफ्तार के दम पर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। सबसे पहले आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) को आउट किया।

आर्चर वेदराल्ड को आउट करने के बाद भी नहीं रुके और उन्होंने ओपनर मार्नस लाबुशेन को भी चारों खाने चित्त करते हुए बोल्ड कर दिया। ये ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद थी  वजिस पर लाबुशेन असमंजस की स्थिति में थे कि वो गेंद को खेलें या छोड़ दें और अंत में उनके बल्ले का किनारा लगकर गेंद स्टंप्स में जा घुसी जिसके बाद उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन जाना पड़ा।

आउट होने से पहले लाबुशेन ने काफी संघर्ष किया और आउट होने से पहले 41 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। इस मैच की बात करें तो पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली (0) के रूप में मिचेल स्टार्क ने पहला झटका दिया। उस समय इंग्लिश टीम का रन का खाता नहीं खुला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें