ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, इंग्लिश टीम में लौट सकता है ये घातक गेंदबाज़

Updated: Sun, Jun 22 2025 14:59 IST
England Cricket Team

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम (England Cricket Team) के खेमे से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है जो कि टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए खतरे की घंटी भी है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि एजबेस्टन टेस्ट के साथ इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टेस्ट इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही है। Sky Sports ने अपनी ताजा रिपोर्ट्स में ये दावा किया है कि 150 Kph की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'जोफ्रा ससेक्स के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेंगे, हालांकि उनका नाम काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच की टीम में नहीं था। अगर वो ये मैच खेल पाते हैं तो भारत के खिलाफ एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की टीम में हो सकते हैं।' 

गौरतलब है कि 30 वर्षीय जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय से इंग्लैंड के लिए कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। शायद आपको हैरानी हो, लेकिन ये रफ्तार का सौदागर साल 2021 से ही टेस्ट इंटरनेशनल से दूर है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला 4 साल पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेला था। ये भी जान लीजिए कि जोफ्रा आर्चर का टेस्ट इंटरनेशनल से दूर रहने का मुख्य कारण उनका इंजर्ड रहना रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि अब अगर वो फिट होकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करते हैं तो टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट की 24 इनिंग में 42 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 वनडे मैचों में 54 विकेट और 34 टी20 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें