पहले टेस्ट से बाहर हुए जोफ़्रा आर्चर, लेकिन सेलेक्टर ने दिए वापसी के संकेत; कब खेलेंगे– जानिए प्लान
England vs India Test Match: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन जोफ़्रा आर्चर का नाम स्क्वॉड में नहीं है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। इंग्लैंड सेलेक्टर ने उनकी वापसी को लेकर दिलचस्प संकेत दिए हैं। एक खास मैच में अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आर्चर दोबारा इंग्लिश टेस्ट जर्सी में नज़र आ सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ जल्द शुरू होने वाली है और इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 14 सदस्यीय इस स्क्वॉड में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन जॉफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा।
जोफ़्रा आर्चर को चोटों ने पिछले कुछ सालों में काफी परेशान किया है। उन्होंने आखिरी बार 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेला था और वो मुकाबला भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में हुआ था। उसके बाद से आर्चर लगातार फिटनेस की जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए उंगली में चोट खा ली थी, जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ और इंडिया ए के खिलाफ रेड-बॉल मैचों से भी बाहर हो गए थे।
अब इंग्लैंड सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बताया है कि आर्चर इस महीने ससेक्स की सेकंड XI टीम के लिए खेल सकते हैं। अगर वह डरहम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिट रहते हैं, तो उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में चुना जा सकता है। ल्यूक राइट ने कहा, “जोफ़्रा आर्चर का प्रोग्रेस अच्छा चल रहा है। प्लान ये है कि वो सेकंड टीम के कुछ मैच खेलें और डरहम के खिलाफ ससेक्स की तरफ से उतरें। अगर सब कुछ सही रहा तो उन्हें दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में जगह मिल सकती है।”
जोफ़्रा आर्चर की वापसी को लेकर इंग्लैंड फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी में वो एक्स-फैक्टर है जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकती है। अब सबकी निगाहें इस बात पर रहेंगी कि क्या वो इस बार टेस्ट में वापसी कर चोट से दूर रह पाते हैं या नहीं।