जोफ्रा आर्चर पूरे IPL 2021 से हुए बाहर, राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका

Updated: Fri, Apr 23 2021 21:14 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

26 साल के आर्चर इससे पहले कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए थे। ईसीबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आर्चर का काउंटी क्लब ससेक्स उनकी चकित्सा प्रगति का आकलन करेगा।

ईसीबी ने कहा, आर्चर अब अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अपने प्रशिक्षण सत्र को आगे बढ़ाएंगे और ससेक्स के साथ पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अगर वह गेंदबाजी करना जारी रख सके और दर्द से मुक्त हो सके तो उम्मीद है कि वह अगले पखवाड़े में क्रिकेट में वापसी करेंगे। ईसीबी पुष्टि करेगा कि वह कब से खेलना शुरू करेंगे।"

इससे पहले राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी उंगली में चोट के काऱण आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने भी पिछले एक साल से बायो-बबल में रहने से हुई थकान के कारण बीच टूर्नामेंट में ही वापस इंग्लैंड लौटने का फैसला किया। 

बता दें कि अब तक खेले गए चार मैच में राजस्थान को सिर्फ एक में जीत मिली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें