आईपीएल दोबारा कराए जाने पर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलूंगा, जोफ्रा आर्चर ने रखी 'मन की बात'

Updated: Sat, May 15 2021 16:41 IST
Jofra Archer (Image Source: Google)

चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के सीजन से बाहर रहे राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का कहना है कि अगर आईपीएल दोबारा कराया जाता है तो वह अपनी टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। आर्चर चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित किया गया था।

आर्चर ने कहा, "भारत में इस वक्त हालात ठीक नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं भारत जाता तो जल्द ही लौट जाता। मुझे उम्मीद है कि अगर इस साल रि-शेड्यूल आईपीएल कराया जाता है तो मैं वहां जाऊंगा।"

अपनी फिटनेस को लेकर तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि वह राजस्थान के लिए कितने मैच खेल सकते हैं।

आर्चर ने कहा, "इसे बताया नहीं जा सकता है। मुझे नहीं पता कि मैं वहां जा पाऊंगा या नहीं लेकिन गया तो नहीं बता सकता कि कितने मुकाबले खेल पाऊंगा।"

आर्चर ससेक्स और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ फिट होने के लिए काम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें