श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच बना इंग्लैंड का ये क्रिकेटर,थिलन समरवीरा की जगह ली

Updated: Thu, Dec 13 2018 17:19 IST
Twitter

कोलंबो, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन लुईस को अपना प्रमुख बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप तक इस पद पर रहेंगे। 

लुईस थिलन समरवीरा की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल नवंबर में टीम का बल्लेबाज कोच चुना गया था। लुईस न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंकाई टीम से जुड़ेंगे। 

43 वर्षीय लुईस इससे पहले डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के कोच थे जिनके मार्गदर्शन में टीम ने 2013 में चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। लुईस श्रीलंका के प्रमुख कोच चुंद्रिका रथरुसिंगा के साथ मिलकर काम करेंगे। श्रीलंका ने हाल ही में स्टीव रिक्सन को फील्डिंग कोच नियुक्त किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें