9 अगस्त। साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर रहे जोंटी रोड्स को भारत से खासा प्यार है। जब कभी भी समय मिलता है तो वो भारत अपने परिवार के साथ घूमने पहुंच जाते हैं।
Advertisement
ऐसे में एक बार फिर दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स अपने परिवार के साथ इस समय भारत में मौजूद हैं। जोंटी रोड्स ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने बेटे के साथ साउथ दिल्ली के एक पार्क में हैं।
इस पार्क में बच्चों के खेलने वाली जगह पर उनके बेटे खेल रहे हैं लेकिन पार्क में बच्चों की खेलने वाली जगह की हालत देखकर जोंटी रोड्स खासा निराश हैं।
उन्होंने ट्विट कर इस ओर सभी का ध्यान जागृत किया है। उन्होंने लिखा कि अपने बेटे के साथ इस पार्क में समय बिताकर अच्छा लग रहा है लेकिन खेलने वाली जगह की जो हालत है वो निराश करने वाला है।