इंग्लैंड टीम में हुआ बदलाव, द हंड्रेड में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी की हुई आयरलैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में एंट्री
Jordan Cox Added Ireland Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। हाल ही में 'द हंड्रेड' में शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉर्डन कॉक्स को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान युवा जैकब बेथेल के हाथों में होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मंगलवार( 2 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड सिर्फ 131 रन पर ढेर हो गया और अफ्रीका ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस हार के एक दिन बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है।
24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉर्डन कॉक्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार(3 सितंबर) को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया है। यह सीरीज डबलिन में 17, 19 और 21 सितंबर को खेली जाएगी।
जॉर्डन कॉक्स हाल ही में 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने 367 रन बनाए और 173.92 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया। उनकी ही बल्लेबाज़ी की बदौलत ओवल इन्विन्सिबल्स ने लगातार तीसरी बार खिताब जीता।
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की कप्तानी युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को सौंपी गई है। वह इंग्लैंड के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनेंगे। स्क्वॉड में रीहान अहमद, टॉम बैंटन, जोस बटलर, फिल सॉल्ट और आदिल रशीद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का स्क्वॉड
जैकब बेथेल (कप्तान), रीहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, जॉर्डन कॉक्स, लियाम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड।