VIDEO: पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल, स्टेज पर छाया सन्नाटा..किसी कप्तान ने नहीं खड़ा किया हाथ

Updated: Sat, Oct 15 2022 14:15 IST
T20 World Cup

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले 16 टीमों के सभी कप्तानों को एक मंच पर शामिल करके मेगा प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार ने प्रत्येक कप्तान से एक सवाल पूछा जिसका जवाब देने से पहले कुछ सेकंड के लिए स्टेज पर सन्नाटा छा गया। पत्रकार ने मांकडिंग से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या वो गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करेंगे या नहीं?'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, टीमों के प्रत्येक कप्तान से कहा गया कि अगर वे अपने गेंदबाजों के साथ कुछ ऐसा (मांकडिंग) करने में सहज महसूस करें तो अपना हाथ उठाएं। लेकिन, किसी कप्तान ने हाथ नहीं उठाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने कहा, 'मैं वॉर्निंग देना पसंद करुंगा। मैं इस तरह के रन आउट को पसंद नहीं करता हूं।'

बता दें कि पिछले महीने जब भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करके इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को आउट किया था तब काफी बवाल मचा था। यह इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट था भारत ने ना केवल मैच जीता बल्कि 3-0 से इंग्लैंड टीम को क्लीन स्वीप भी कर दिया। कई लोगों का मानना ​​​​था कि यह खेल भावना के विपरीत है।

यह भी पढ़ें: 'घर में क्या हालचाल हैं?', अब हमारे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यही बातचीत होती है

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी 20 आई के दौरान मिचेल स्टार्क ने जोस बटलर को चेतावनी दी थी। वहीं भारत के दीपक चाहर ने भी इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पिछले महीने T20I सीरीज के दौरान गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें