Jos Buttler ने रचा इतिहास, Virat Kohli और Babar Azam को पछाड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में मारी एंट्री

Updated: Sat, Jun 07 2025 12:47 IST
Jos Buttler

Jos Buttler Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने बीते शुक्रवार, 6 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (ENG vs WI 1st T20I) में 59 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि जोस ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों को पछाड़कर अपना नाम शामिल करा लिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जोस बटलर की वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 96 रनों की पारी के बाद अब वो टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के सामने 600 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जोस ने 23 टी20 मैचों की 21 पारियों में 5 अर्धशतक के दम पर 611 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कैरेबियाई टीम को 22 इनिंग में 693 रन ठोके।

ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज के सामने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में जोस ने विराट कोहली (13 इनिंग में 570 रन) और बाबर आज़म (14 इनिंग 540 रन) जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा है।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर पहले टी20 मुकाबले की रिजल्ट की तो रिवरसाइड ग्राउंड पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई और 21 रनों से ये मैच गंवा बैठी।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड की टीम अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें