जोस बटलर ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

28 जून,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 

इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने उतरे बटलर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही बटलर टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन हैं। 

बटलर ने इस मामले में रवि बोपारा को पीछे छोड़ा। बोपारा ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टी-20 मुकाबले में 23 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 10वीं बार किया ये कारनामा

उनकी यह शानदार पारी इंग्लैंड को मिली 28 रनों की जीत में अहम साबित हुई। इस मुकाबले में इंग्लैंड टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी औऱ बटलर के धमाल की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.4 ओवर में 193 रनों पर ही सिमट गई। मेहमान टीम के लिए एकमात्र बड़ी पारी कप्तान एरॉन फिंच ने खेली। 
उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें