IPL 2020: बेन स्टोक्स ने बताया उस सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का नाम,जिसका खिलाफ वह खेले हैं 

Updated: Sat, Oct 31 2020 11:00 IST
Image Credit: BCCI

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह जितने खिलाड़ियों के साथ खेले हैं उनमें से उनके देश की टीम और आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

राजस्थान और इंग्लैंड की टीम के अपने साथी जोफ्रा आर्चर द्वारा सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के सावल पर स्टोक्स ने कहा, "मैं प्रतिभा के हिसाब से, चूंकि उनमें काफी विविधिता है, जोस बटलर।"

स्टोक्स ने कहा कि उन्हें बहुत कम पंचे लगाए हैं इसलिए वह चाहेंगे वह ज्यादा से ज्यादा पंचे लगाएं।

उन्होंने कहा, "चूंकि एक गेंदबाज के तौर पर मेरे पास ज्यादा पंजे नहीं हैं, इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा पंजे लेना चाहूंगा।"

स्टोक्स इस समय राजस्थान के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। काफी मैचों से उनका बल्ला शांत था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगा उन्होंने अपने अंदाज का परिचय दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें