IPL के अपने 100वें मैच में बटलर ने जड़ा शतक, क्रिस गेल और केएल राहुल के रिकॉर्ड्स की बराबरी की

Updated: Sat, Apr 06 2024 23:41 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में अपने 100वें मैच शतक जड़कर इसको यादगार बना दिया। उनसे पहले आईपीएल के 100वें मैच में केएल राहुल ने शतक बनाया था। बटलर का ये आईपीएल में छठा शतक है। इस मामलें में उन्होंने क्रिस गेल के नाम है। 8 शतकों के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर है। बटलर ने ये शतक छक्का मारकर पूरा किया और टीम को जीत दिलाई। बटलर ने जब ये शतक बनाया उनकी टीम को एक रन की जरुरत थी। 

100वें आईपीएल प्रदर्शन में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर

103*(60) - केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) बनाम एमआई, ब्रेबोर्न स्टेडियम, 2022

100*(58) - जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) बनाम आरसीबी, जयपुर, 2024

86(59) - फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दुबई, 2021 फाइनल

69(38) - डेविड वार्नर (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2016 फाइनल

59(41) - मुरली विजय (पंजाब किंग्स) बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, विशाखापत्तनम, 2016

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

8-विराट कोहली

6 - क्रिस गेल

6 - जोस बटलर

4- केएल राहुल

4 - डेविड वॉर्नर 

4 - शेन वॉटसन

आईपीएल में हार में आने वाले सर्वाधिक शतक

3- विराट कोहली

2- हाशिम अमला

2- संजू सैमसन

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 113(72) रन की शतकीय पारी विराट कोहली के बल्ले से निकली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े। ये इस सीजन का पहला शतक है। युजवेंद्र चहल ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डालें। नांद्रे बर्गर ने एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मैच को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर और 189 रन बनाकर जीत लिया। आरआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली। ये इस सीजन में उनका पहला शतक है।  कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर और संजू ने दूसरे विकेट के लिए 148 (86) रन की साझेदारी की। ये इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट और फाफ के नाम था (125) जो इसी मैच में बनी थी। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रीस टॉप्ले लेने में सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें