जोस बटलर ने पचासा जड़कर रचा इतिहास, IPL में तोड़ा डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 12 2023 22:36 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। डेविड वार्नर, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस और कायरन पोलार्ड के बाद बटलर इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले छठे विदेशी खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामलें में क्रिस गेल टॉप पर है। उन्होंने ये लैंडमार्क 75 पारियों में पूरा किया था। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल है। उन्होंने 80 पारियों में ये कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर बटलर है जो 85 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं । चौथे और 5वें स्थान पर क्रमश: डेविड वार्नर और फाफ डुप्लेसिस है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने 3000 रन का कारनामा 94-94 पारियों में छुआ था। 

बटलर ने चेन्नई के खिलाफ 36  गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत मोईन अली ने उन्हें बोल्ड करते हुए किया। राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। बटलर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये है। न्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने अपने नाम किये। 

चेन्नई  सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह पहले गेम से थोड़ा अलग हो सकता है। ओस भूमिका निभा सकती है और दूसरी पारी में यह और बेहतर हो सकती है। (आईपीएल में सीएसके कप्तान के रूप में उनके 200वें मैच पर) यह अच्छा लग रहा है और साथ ही मुझे लगता है कि क्राउड शानदार रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "साथ ही हमने पुराने स्टेडियम में शुरुआत की थी, यह बहुत गर्म और उमस भरा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं। हमने क्रिकेट में बदलाव देखा है- उस समय तक टी20 कैसे खेला जाता था, काफी कुछ बदल गया है। भीड़ शानदार रही है। हमें चोट लगने की चिंता थी और खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। मिचेल सेंटनर और प्रीटोरियस की जगह महीश तीक्ष्णा और मोईन अली आये है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हमने अच्छी शुरुआत की है लेकिन हमें लय बरकरार रखने की जरूरत है। हम लंबे समय बाद चेपॉक में खेल रहे हैं। हमारे पास अनुभव है और ऐसा करने के लिए युवा हैं। चेपॉक आना और यहां खेलना हमेशा सुखद रहा है। छोटी सी निगल के कारण बोल्टी नहीं खेल रहे है और हमने कुछ बदलाव किये है, आपको पता चल जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें