BREAKING: बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, बनाया गया इस नए खिलाड़ी को कप्तान
10 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस महीने के अंत में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जॉस बटलर को इस बात की जानकारी दे दी है। इस दौरे पर तीन वन डे औऱ 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन के बांग्लादेश दौरे पर ना जानें की संभावना के चलते इंग्लिश बोर्ड ने यह फैसला लिया है। PHOTOS: देखिए भारत के 5 सबसे रोमांटिक क्रिकेटर जोड़ी
मॉर्गन सुरक्षा कारणों के चलते इस दौरे पर जानें से डरे हुए हैं। बटलर इस समय टीम में उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है। यह पहला मौका होगा जब बटलर एक पूरी सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले को पलट भी सकता है। अगर इयोन मॉर्गन अपना मन बदल लेते हैं और इंग्लैंड दौरे पर जानें के लिए मान जाते हैं। बोर्ड ने उन्होंने अंतिम फैसले के लिए रविवार तक का समय दिया है। टेलीग्राफ स्पोर्ट में छपी खबर के मुताबिक इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड टीम के अपने साथी खिलाड़ियों को एक हफ्ते पहले ही कह दिया था कि वह बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में हुए तीसरे वन मुकाबले में पूरी टीम को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी। OMG: भारत के वर्तमान टीम में ये खिलाड़ी हैं फेब 4 में शामिल, रोहित शर्मा आउट
लेकिन इसके बावजूद ईसीबी के डायरेक्टर ने एंड्रयू स्ट्रॉस ने उन्हें अपना आखिरी फैसला लेने के लिए रविवार रात तक का समय दिया है। खबर है कि इयोन मॉर्गन के अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी बांग्लादेश दौरे पर ना जानें का मन बना रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही बांग्लादेश के ढाका में एक रेंस्तरा में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच सीरीज पर सकंट के बादल छा गए थे। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
इंग्लिश बोर्ड ने सुरक्षा इंतजामों के जायजे के लिए अपने अधिकारियों का एक दल बांग्लादेश भेजा था। इस दल ने सुरक्षा इंतजामों की संतुष्टि के बाद इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे को हरी झंडी दी। BREAKING: धोनी और कोहली की कप्तानी को लेकर गैरी क्रिस्टन ने बताई अपनी पसंद, जानकर चौंक जाएगें