Advertisement

OMG: भारत के वर्तमान टीम में ये खिलाड़ी हैं फेब 4 में शामिल, रोहित शर्मा आउट

9 सितंबर, (CRICKETNMORE)। 22 सितंबर से शुरु होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक बेहद ही बड़ा बयान दिया है। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 09, 2016 • 21:38 PM
OMG: भारत के वर्तमान टीम में ये खिलाड़ी हैं फेब 4 में शामिल, रोहित शर्मा आउट
OMG: भारत के वर्तमान टीम में ये खिलाड़ी हैं फेब 4 में शामिल, रोहित शर्मा आउट ()
Advertisement

9 सितंबर, (CRICKETNMORE)। 22 सितंबर से शुरु होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक बेहद ही बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर">OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

बांगड़ ने कहा है कि वर्तमान में भारत की टीम में यदि सचिन, सौरव, राहुल और लक्ष्मण की जगह की भरपाई कोई कर सकता है तो वो धवन, विजय, कोहली, पुजारा औऱ रहाणे जैसे बल्लेबाज हो सकते हैं। क्रिस गेल ने दिया ये रोचक नाम, जरुर पढ़ें">मिस्टर कूल धोनी को क्रिस गेल ने दिया ये रोचक नाम, जरुर पढ़ें

Trending


संजय बांगड़ ने अंग्रेजी अखबार को  दिए बयान में भारत के वर्तमान  फेब 4 के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के फेब 4 यानि सचिन, सौरव, राहुल और लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है उसकी हालांकि भरपाई कोई नहीं कर सकता है लेकिन इन चारों खिलाड़ियों में कुछ हद तक भारत के फेब 4 बननें की काबिलियत है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

बांगड़ ने इसके अलावा ये भी कहा है कि भारत की टीम को इस साल 2016 में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं जिससे भारत की टीम के पास एक बार फिर से नंबर वन टेस्ट टीम बननें का बेहतर मौका है। BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान

गौरतलब है कि भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ – साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS