'Lionel Messi से लेकर जेम्स एंडरसन तक', 6 सवाल जोस बटलर के 3-3 जवाब

Updated: Sat, Dec 10 2022 12:06 IST
jos Buttler

इंग्लैंड के वाइट बॉल क्रिकेट कैप्टन जोस बटलर फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जोस बटलर ने स्पोट्स जर्सी से लेकर अपने पंसदीदा खिलाड़ियों तक सभी टॉप-3 चीजों का चुनाव किया है। जोस बटलर से पहले टॉप 3 के लिए सवाल था- सक्वाड में COD खिलाड़ी? (COD- कॉल ऑफ ड्यूटी एक बेहद पॉपुलर गेम हैं) इस सवाल के जबाव देते हुए जोस बटलर ने- जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को चुना।

इसके बाद जोस बटलर से पूछे गए अन्य सवाल और उसके जवाब-

सवाल नंबर 2- आपके 3 डिनर गेस्ट?

जवाब- डेविड जेसन (एक्टर), टाइगर वुड्स (गोल्फ प्लेयर), डेविड एटेनबरो (पत्रकार)

सवाल नंबर 3- टीम में टॉप 3 गोल्फर्स?

जवाब- जैक क्रॉली, जेम्स एंडरसन, टॉम करन

सवाल नंबर 4- टॉप 3 स्पोर्टिंग आयडल?

जवाब- लियोनेल मेसी, रोजर फेडरर, टाइगर वुड्स

सवाल नंबर 5- टॉप 3 स्पोटिफाई आर्टिस्ट?

जवाब- एड सीरन, एडेल, इडियाना मेनजेल

सवाल नंबर 6- टॉप 3 स्पोट्स किट्स?

जवाब- ब्लैक बर्न रोवर, न्यूजीलैंड ऑल ब्लैक किट्स, इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड की जर्सी

यह भी पढ़ें: 3 बांग्लादेशी खिलाड़ी जिनपर होगी छप्पर-फाड़ पैसों की बारिश, IPL में मिल सकता है खरीदार

बता दें कि जोस बटलर को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत दर्ज की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें