RCB टीम की हो गई मौज़, IPL 2025 खेलने वापस India आ रहा है सबसे खूंखार गेंदबाज़
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शनिवार, 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा जिससे पहले RCB की टीम से जुड़ी सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) एक बार फिर RCB टीम से जुड़ने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार जोश हेज़लवुड के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर ये जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, "हां, जोश भारत की यात्रा करेंगे। हम उनके आगमन की सही तारीख के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि जोश हेजलवुड 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में चुने गए हैं और हाल ही में चोटिल होने के कारण भी जूझ रहे थे। ऐसे में आईपीएल के एक हफ्ते के लिए स्थगित होने के बाद ये खबरें आने लगी थी कि वो बचा हुआ टूर्नामेंट खेलने भारत वापस नहीं आएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि IPL 2025 में जोश हेजलवुड ही आरसीबी के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 10 मैचों में टीम के लिए 18 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, जोश टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप-3 गेंदबाज़ों में शामिल हैं और सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा (11 मैचों में 20 विकेट) और नूर अहमद (12 मैचों में 20 विकेट) से ही पीछे हैं। ऐसे में ये भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टूर्नामेंट के आखिर तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए सीजन का पर्पल कैप अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।