Australia को लग सकता है सबसे बड़ा झटका, Josh Hazelwood पूरी Ashes Series से हो सकते हैं बाहर

Updated: Mon, Nov 24 2025 13:38 IST
Josh Hazelwood

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) का दूसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) चोटिल होने के कारण पूरी एशेज सीरीज मिस कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोश हेजलवुड की हैमस्ट्रिंग इंजरी जितना पहले दिख रही थी उससे बदतर है जिस वज़ह से फिलहाल ये निश्चित नहीं है कि वो एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं।

जान लें कि जोश को ये इंजरी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान लगी थी जिसके बाद से ही वो इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी इसी चोट के कारण वो पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। 34 साल के जोश अगर पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा क्योंकि वो टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। बताते चले कि उनके नाम 76 टेस्ट की 143 इनिंग में 295 विकेट दर्ज हैं।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस की तो ब्रिस्बेन टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद जिंदा है। वो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन हाल ही में उन्हें नेट्स में खूब गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो एशेज 2025 के दूसरे टेस्ट लिए पूरी तरह फिट हो और मेजबान टीम को लीड करें।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पांच मैचों की एशेज सीरीज में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 205 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीता। ऐसे में अब उनकी निगाहें ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम किसी भी हाल में वापसी करना चाहेगी और सीरीज को 1-1 के लेवल पर लाने की कोशिश करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें