IPL 2025: 'ई साला कप नामदे', RCB की टीम में वापस लौट आया है सबसे बड़ा मैच विनर

Updated: Sun, May 25 2025 10:38 IST
Royal Challengers Bengaluru

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि RCB के स्क्वाड में टीम के सबसे बड़े मैच विनिर्स में से एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) की वापसी हो गई है।

RCB ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने जोश हेजलवुड का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ ही उन्होंने 'जोश वापस आ गए हैं' लिखा। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड में जोश की वापसी टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में आरसीबी का बॉलिंग अटैक सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करता दिखा है। टीम का पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें आरसीबी के गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट चटकाकर 231 रन लुटा दिए थे।

ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जोश की वापसी के बाद टीम के गेंदबाज़ी प्रदर्शन में कुछ सुधार होता है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि RCB का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मंगलवार, 27 मई को होने वाला है जो कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आरसीबी ये मैच जीतती है तो वो पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। फिलहाल वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर IPL 2025 में जोश हेजलवुड के प्रदर्शन की तो मौजूदा सीजन में वो ही आरसीबी के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 10 मैचों में टीम के लिए 18 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, जोश टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप-5 गेंदबाज़ों में शामिल हैं, ऐसे में ये भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टूर्नामेंट के आखिर तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए सीजन का पर्पल कैप अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें