WATCH: जोश हेज़लवुड ने डाली गज़ब की गेंद, हवा में उड़ी बाबर की गिल्लियां
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म लगातार जारी है और वो दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए 317 रनों का लक्ष्य मिला और ऐसे में बाबर आजम से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 41 (79) रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, बाबर जिस गेंद पर आउट हुए वो गेंद भी कमाल की थी और बाबर की जगह अगर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज होता तो वो हेज़लवुड की गेंद पर घुटने टेक देता। हेज़लवुड ने ये ड्रीम बॉल 41वें ओवर में डाली जब उनके इस ओवर की पहली गेंद पड़ने के बाद अंदर आ गई और आजम को कुछ भी पता नहीं चला। जब तक उन्हें कुछ पता चल पाता वो क्लीन बोल्ड हो चुके थे। बाबर के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि बाबर खराब दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में पाकिस्तानी फैंस को उनके साथ की जरूरत है। यही वजह है कि उनकी खराब फॉर्म के बीच, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ उनके बचाव में आए और ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी मजबूत रहें क्योंकि चीजें बेहतर हो जाएंगी, अभी तूफानी मौसम हो सकता है, लेकिन हमेशा के लिए बारिश नहीं हो सकती।"
Also Read: Live Score
अगर दूसरे टेस्ट की बात करें तो 317 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर्स को जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की और पाकिस्तान को मैच में वापस ला खड़ा किया। शान मसूद ने आउट होने से पहले 60 रनों की कीमती पारी खेली लेकिन हो सकता है कि शायद उनकी ये पारी भी पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हो।