IPL 2023: 'ई साला कप नामदे' मैदान पर तबाही मचाने को तैयार है RCB का यह घातक गेंदबाज़

Updated: Mon, Apr 24 2023 17:44 IST
Royal Challengers Bangalore

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शानदार प्रदर्शन किया है। RCB अब तक से 4 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, और मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और इसी बीच अब आरसीबी फैंस के लिए एक बड़ी खुबखबरी भी सामने आई है। दरअसल, आरसीबी के अगले मुकाबले में टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलुवड (Josh Hazlewood) मैदान पर वापसी कर सकते हैं। खुद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके संकेत दिये हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 32वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराकर जीत दर्ज की। इस मैच के बाद विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए जोश हेजलवुड के अगले मुकाबले में उपलब्ध होने की संभावनाएं जताई। उन्होंने कहा, 'सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की। वह इस सीजन पर्पल कैप होल्डर है। वह हमारी गेंदबाज़ी लाइन-अप को लीड कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में जोश हेजलवुड खेलेंगे।'

बता दें कि हाल ही में आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जोश हेजलवुड की एक तस्वीर शेयर करके इशारों ही इशारों में यह संकेत दिये थे कि उनका स्टार गेंदबाज़ अब पूरी तरह फिट हो चुका है। अगर जोश आरसीबी के लिए उपलब्ध होते हैं तो ऐसे में आरसीबी की गेंदबाज़ी पहले से काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी और ऐसे में विपक्षी टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह आईपीएल से पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हेजलवुड अपनी चोट के कारण हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं हो सके थे। यह गन गेंदबाज़ आईपीएल 2023 में अपनी टीम के शुरुआती 7 मैच मिस कर चुका है, लेकिन अब आरसीबी को हेजलवुड से एक बेहतरीन कैमबैक की उम्मीद होगी। पिछले सीजन उन्होंने 12 इनिंग में 20 विकेट झटके थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें