ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज Ashes से बाहर, लेकिन कप्तान पैट कमिंस की हुई वापसी

Updated: Tue, Dec 09 2025 08:40 IST
Image Source: AFP

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंग्लैंड (Josh Hazlewood) के खिलाफ जारी एशेज सीरीज 2025-26 से बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अगले हफ्ते एडिलेड में हे वाले तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे। हेजलवुड अकिलीज़ में परेशनी के कारण बाहर हुए हैं और अब उनका फोकस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने पर होगा।

उस्मान ख्वाजा के भी फिट होने और एडिलेड के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मीडिया को बताया कि पीठ की चोट की वजह से ख्वाजा के बाहर होने के बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए तैयार कर लिया है। पर्थ और ब्रिस्बेन में पहले दो टेस्ट मैचों में ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड की नई ओपनिंग जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को मैकडोनाल्ड ने कहा,“ उनका शरीर तैयार है और अगले हफ़्ते कुछ और न होने पर, मुझे उम्मीद है कि पैट सिक्का उछालेगा और ब्लेज़र पहन लेगा। दुर्भाग्यवश जोश एशेज का हिस्सा नहीं होंगे। निश्चित तौर पर उनके लिए बुरा लग रहा है। कुछ झटके ऐसे थे जिनका हमने अंदाज़ा नहीं लगाया था, और हमें लगा कि वह सीरीज़ में बहुत बड़ा रोल निभाएंगे।”

ख्वाजा की फिटनेस में वापसी से सिलेक्शन टेबल पर दिलचस्प बातचीत होगी। ख्वाजा एडिलेड टेस्ट के दौरान 39 साल के हो जाएंगे अगर वह प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं तो पिछले 40 साल में पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे जिनका 39 साल की उम्र में सिलेक्शन होगा। लेकिन बतौर ओपनर पहले दो मैच में ट्रैविस हेड औऱ जेक वेदरल्ड की सफलता ने निश्चित तौर पर सिलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ाया है।

कमिंस के अलावा दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भी प्लेइंग इलेवन में लौट सकते हैं। ऐसे में ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर का का बाहर होना लगभग तय है।

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें