VIDEO: जोश इंग्लिश ने मयंक यादव की कर दी बत्ती गुल, 3 गेंदों में दे मारे लगातार 3 छक्के

Updated: Mon, May 05 2025 11:16 IST
Image Source: Google

Josh Inglis 3 Sixes vs Mayank Yadav: धर्मशाला (Dharamsala) में खेले गए IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली और इस समय वो 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

पंजाब किंग्स की इस जीत में जोश इंग्लिस ने भी अहम भूमिका निभाई और आउट होने से पहले 14 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।इन 4 में से तीन छक्के तो मयंक यादव के एक ओवर में लगातार तीन गेंदों में ही आ गए। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिस ने मयंक यादव की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी।

पिछले पूरे आईपीएल सीजन में अपनी गति और निरंतरता से प्रभावित करने वाले मयंक इस सीजन में अभी तक वापसी के बाद से कुछ खास लय में नजर नहीं आए और पंजाब के खिलाफ मैच में भी ये सिलसिला जारी रहा। इंग्लिस ने मयंक को आड़े हाथों लेते हुए उनके पहले ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। इन छक्कों ने न केवल पंजाब के खेमे में जोश भर दिया, बल्कि एलएसजी पर दबाव भी बढ़ा दिया। इंग्लिस के इन छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो 237 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल मार्श (0 रन) और एडेन मार्करम (13 रन) को अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में आउट कर झटका दिया। निकोलस पूरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। कप्तान ऋषभ पंत (18 रन) भी बल्ला हाथ से छूटने के बाद आउट हो गए।डेविड मिलर भी 11 रन बनाकर जल्दी आऊट हो गए। अब्दुल समद (45 रन) ने कुछ कोशिश की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। आयुष बडोनी ने जरूर संघर्ष किया और 40 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, लेकिन जीत नहीं दिला सके। पंजाब ने ये मैच 37 रन से जीत लिया और 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, लखनऊ को सीजन की 6वीं हार झेलनी पड़ी। अब प्लेऑफ में बने रहने के लिए लखनऊ को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें