ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, Josh Inglis हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर

Updated: Thu, Oct 20 2022 09:21 IST
ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, Josh Inglis हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (Josh Inglis) के चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार (19 अक्टूबर) को सिडनी में गोल्फ खेलने के दौरान इंगलिस के दाएं हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इंगलिस को बैकअप विकेटकीपर से तौर पर टीम में चुना गया था। मैथ्यू वेड की अनुपस्थिति में ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका बाहर होना एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। 

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को कहा कि वो इंगलिस की जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को लाने पर विचार कर रहे हैं जो विकेटकीपिंग नहीं करता है। ऐसे में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की दावेदारी मजबूत होती है। लेकिन एलेक्स कैरी और जोश फिलिप जैसे खिलाड़ी भी इस रेस में हैं। 

9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इंगलिस पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें खेलने के काफी कम मौके मिले हैं, भारत दौरे पर दो टी-20 मैच और गाबा में सोमवार (17 अक्टूबर) को खेले गए वॉर्मअप मैच में इंगलिस को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलने के दौरान लगी चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें