Josh Tongue ने Team India को गिफ्ट में दिए 11 रन, 1 ओवर में डाले पूरे 9 बॉल; देखें VIDEO
Josh Tongue Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन गुरुवार, 31 जुलाई को इंग्लिश कैप्टन ओली पोप (Ollie Pope) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि दिन के पहले सेशन में 23 ओवर का खेल हुआ जिसमें टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 72 रन बनाए।
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए एक हरा पिच तैयार किया गया है जहां इंग्लिश गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया की पहली इनिंग में दो विकेट काफी जल्दी गिरा दिए। यशस्वी जायसवाल 9 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और 40 बॉल पर 14 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब इंग्लिश गेंदबाज़ जोश टंग भी मैदान पर बुरी तरह संघर्ष करते नज़र आए और उन्होंने अपने ओवर में पूरे 9 बॉल डाल दिए। इसी बीच टंग ने टीम इंडिया को गिफ्ट में 11 रन भी दिए।
ये पूरी घटना भारतीय इनिंग के 9वें ओवर में घटी जहां राइटी इंग्लिश पेसर जोश टंग अपना पहला ओवर करने आए थे। इस ओवर में टंग अपनी लाइन लेंथ ही खोजते रह गए और उन्होंने दो बड़े वाइड फेंकते हुए विपक्षी टीम को 11 रन गिफ्ट किए। टंग ने अपनी पहली ही गेंद पर केएल राहुल को बड़ी वाइड बॉल डिलीवर की जिस पर टीम इंडिया को मुफ्त के पांच रन मिले और फिर इसके बाद उन्होंने साईं सुदर्शन के सामने भी इसी गलती को दोहराया और एक बार फिर भारतीय टीम को मुफ्त के 5 रन दे दिए। इतना ही नहीं, इसके अलावा उन्होंने अपने ओवर में एक और वाइड गेंद भी फेंका। इस तहत उन्होंने अपने ओवर में मुफ्त में भारत को 11 रन दिए।
स्टार स्पोर्ट्स ने जोश टंग के इस ओवर का पूरा वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने दिन के पहले सेशन में 5 ओवर गेंदबाज़ी की और बिना कोई विकेट चटकाए 18 रन खर्चे।
ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।