Josh Tongue ने टेलेंडर्स को आउट कर समेटी भारत की पारी, पर Ben Stokes ने ले ली मज़े में उनकी चुटकी; VIDEO
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन जब जोश टंग ने जैसे ही भारत की पारी समेटी, कप्तान बेन स्टोक्स ने उनकी ओर मज़े में ऐसा इशारा किया कि पूरा माहौल हल्का हो गया। वजह थी टंग के ज़्यादातर शिकार टेलेंडर्स होना। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि टंग ने अपने स्पेल में लय, लेंथ और एंगल्स में शानदार सुधार दिखाया और दूसरे दिन 4 विकेट झटककर इंग्लैंड की वापसी की राह बनाई।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 20 जून से खेले जा हे हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग ने रफ्तार और सटीकता से भारतीय बल्लेबाज़ों पर कहर ढाया। उन्होंने ऋषभ पंत को आउट करके भारत की मिडिल ऑर्डर में सेंध लगाई साथ में ही रविंद्र जडेजा का विकेट भी झटका और फिर बारी आई टेलेंडर्स की पहले जसप्रीत बुमराह अंत में प्रसिध कृष्णा।
113वें ओवर की आखिरी गेंद पर टंग ने फुल लेंथ गेंद डाली जो लेग स्टंप की तरफ अंदर आई। प्रसिध ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्टंप्स उड़ा चुकी थी। भारत की पारी 471 रन पर सिमटी और टंग के खाते में 4/86 का स्पेल दर्ज हो गया।
लेकिन जो सबसे मज़ेदार पल था, वो विकेट के बाद आया। कप्तान बेन स्टोक्स ने टंग की ओर मज़े में इशारा किया, जैसे कह रहे हों "सिर्फ टेलेंडर्स को ही आउट करता है क्या" इस हल्के-फुल्के अंदाज़ ने माहौल को हंसाने वाला बना दिया और फैंस को भी खूब भाया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।
VIDEO:
मैच में भारत ने पहले दिन 359/3 की मज़बूत स्थिति बनाई थी, लेकिन दूसरे दिन सिर्फ 112 रन और जोड़ सके। इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में टंग और स्टोक्स की जोड़ी ने वापसी कर भारत को 500 के अंदर रोक लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।