Joburg Super Kings vs Pretoria Capitals Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां गुरुवार, 16 जनवरी को टूर्नामेंट का दसवां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 09:00 PM से शुरू होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है और वो अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीत चुके हैं। दूसरी तरफ प्रिटोरिया कैपिटल्स के अब तक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि प्रिटोरिया का एक मैच बारिश के कारण धूल भी गया है।

Advertisement

JSK vs PC, SA20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरुवार, 16 जनवरी 2025
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

JSK vs PC Pitch Report

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में एक अच्छा पिच देखने को मिलता है जहां बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों से खेलना काफी इन्जॉय करते हैं। गौरतलब है कि SA20 में यहां अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है जो कि जॉबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन के बीच हुआ था इस मैच में सुपर किंग्स ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर DLS मेथड के तहत 6 रनों से जीत हासिल की थी।

Advertisement

JSK vs PC: Where to Watch?

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस  Star Sports Network और Disney+ Hotstar पर इन्जॉय कर सकते हैं।

JSK vs PC Dream11 Prediction

Advertisement

विकेटकीपर - जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, विल जैक्स (कप्तान)
ऑलराउंडर - डेविड वीजे, जेम्स नीशम, लियाम लिविंगस्टोन, सेनुरान मुथुसामी, डोनोवन फरेरा
गेंदबाज - डेरिन डुपाविलॉन, गेराल्ड कोएत्जी।

Joburg Super Kings vs Pretoria Capitals Probable Playing XI

Joburg Super Kings Probable Playing XI : डेवोन कॉनवे, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मथीशा पथिराना, तबरेज़ शम्सी, इमरान ताहिर।

Advertisement

Pretoria Capitals Probable Playing XI: विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, काइल वेरिन (विकेटकीपर), रिले रूसो (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मार्केस एकरमैन, जेम्स नीशम, सेनुरान मुथुसामी, मिगेल प्रीटोरियस, ईथन बॉश, डेरिन डुपाविलॉन।

JSK vs PC Dream11 Prediction, JSK vs PC Dream11 Team, Today Match JSK vs PC, SA20 2025, Big Bash League 2025, Fantasy Cricket Tips, JSK vs PC Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match Joburg Super Kings vs Pretoria Capitals

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Advertisement

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार