जूही चावला ने बताया जब KKR हारती है तो क्या करते हैं शाहरुख खान

Updated: Thu, Dec 02 2021 15:03 IST
shahrukh khan IPL (Image Source: Google)

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है वहीं पिछले सीजन में भी उसने फाइनल तक का सफर तय किया था। केकेआर की को ओनर जूही चावला जो शाहरुख खान की काफी करीबी हैं उन्होंने KKR के हारने पर टीम मीटिंग में शाहरुख क्या करते हैं इस राज से परदा उठाया है।

द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड पर जूही ने शाहरुख खान से जुड़ी मजेदार बात बताई है। कपिल शर्मा ने ‘Uncensored’ नाम से इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

पहले तो वो मेरे सामने कहते हैं, 'बोलिंग कैसे कर रहा है। फील्डिंग के अकॉर्डिंग बोलिंग होनी चाहिए। ये सही नहीं है। मुझे एक टीम मीटिंग बुलानी पड़ेगी।'

जूही चावला ने कहा जब हमारी टीम कोई मैच हार जाती है, तब शाहरुख खान टीम मीटिंग बुलाते हैं। हर प्लेयर को लगता है कि शाहरुख गुस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जूही चावला ने कहा, 'मीटिंग में शाहरुख शुरू हो जाते हैं। इधर की बातें, उधर की बातें। इस की मैच की बातें, ये मज़ेदार बातें। किसी को कुछ नहीं बोलते। जस्ट लास्ट में ‘प्ले वेल हां’ कहकर मीटिंग खत्म कर देते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें