कोहली का दिल हुआ इमोशनल, विरोधी खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर कर लिखी ऐसी दिल जीतने वाली बात

Updated: Sat, Oct 26 2019 15:57 IST
twitter

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एक पुरानी फोटो शेयर की जिसमें वह इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के साथ हसते हुए देखे जा सकते हैं। कोहली ने फोटो के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की खेल ने उन्हें मैदान के अंदर और बाहर कई दोस्त दिए हैं।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, "खेल के बारे में सबसे सुंदर बात यह है कि प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान तक रहती है और सिर्फ एक मुस्कान और खुले दिमाग के साथ खिलाड़ियों के बीच सभी तनाव खत्म हो जाते हैं। मैदान पर कड़ी मेहनत करें लेकिन मैदान के बाहर हमेशा हसते रहें। खेल के माध्यम से इतने सारे अद्भुत लोगों को जानने का मौका मिला।"

कोहली की डिविलियर्स के साथ काफी गहरी दोस्ती है और दोनों खिलाड़ी लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एकसाथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें