BAN vs SL: शतक के बाद जश्न मना ही रहे थे Shanto, तभी हो गया कुछ ऐसा कि एकदम से गए घबरा; VIDEO
Najmul Hossain Shanto Century Celebration: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट के पहले दिन गाले के मैदान में शतक लगाकर जब नजमुल हुसैन शांतो जोश में आकर जश्न मना रहे थे, तभी मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके चेहरे की खुशी को एक पल में डर में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये पूरा वाकया कैद है। क्या हुआ था उस दौरान? जानिए पूरी कहानी आगे खबर में।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले ही दिन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की शानदार पारी ने सभी का ध्यान खींचा। लेकिन उनके शतक से ज्यादा चर्चा उनके शतक के बाद हुए एक आजोबो गरीब वाकया की हो रही है।
दरअसल, जैसे ही शांतो ने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में हवा में कुदकर जश्न मनाया। वो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ खड़े थे, तभी श्रीलंका के एक फील्डर ने थ्रो फेंका जो सीधा शांतो की ओर आ गया। गेंद को अचानक आते देख शांतो चौंक गए और घबरा गए और जिसने उनके चेहरे की खुशी को एक पल में डर में बदल दिया। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मिडिया पर पर वायरल हो रहा है।
VIDEO:
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान शांतो और अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम ने टीम को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 264 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। शांतो ने 279 गेंदों पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 148 रनों की पारी खेली, जबकि मुश्फिक ने 350 गेंदों में 163 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।
हालांकि दोनों बल्लेबाज़ दूसरे दिन अपने-अपने दोहरे शतक से चूक गए। लेकिन उनकी टीम अब एक मजबुत स्थिति में है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 484 रन बना लिए है।
टीमें इस मैच के लिए:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रत्नयाके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जकर अली, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा, नईम हसन।