उस्मान ख्वाजा 0 पर हुए आउट, तो जस्टिन लैंगर ने मढ़ा 'स्वैटर' पर दोष

Updated: Fri, Jun 09 2023 12:27 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया लेकिन इस स्कोर तक पहुंचने में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बिल्कुल भी योगदान नहीं था क्योंकि मोहम्मद सिराज की गेंद पर वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ख्वाजा से इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन पहली पारी में तो वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

ख्वाजा के बिना खाता खोले आउट होने पर कई दिग्गजों ने अलग-अलग राय दी लेकिन ख्वाजा के विकेट को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है जो किसी भी एक्सपर्ट और क्रिकेट फैन के लिए पचाना मुश्किल हो रहा है। जस्टिन लैंगर ने ख्वाजा के आउट होने पर फुल स्लीव स्वैटर को दोषी ठहराया है।

जस्टिन लैंगर ने ऑन एयर बोलते हुए कहा, "वो एक लंबी बाजू का स्वेटर पहनकर बल्लेबाजी के लिए आया। मुझे लगता है कि अगर मेरे पास एक लंबी बाजू का स्वेटर है, विशेष रूप से जल्दी, तो आपको तेज होने की जरूरत है। मुझे कभी सही नहीं लगा और वो उस लंबी बाजू का स्वैटर पहनकर आया और नहीं चल पाया। वो इस पहले आधे घंटे में आउट होने से काफी निराश होगा।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

पहली पारी में बेशक ख्वाजा नहीं चले लेकिन दूसरी पारी में वो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को एक बार फिर से ये सुनिश्चित करना होगा कि ख्वाजा ज्यादा देर तक विकेट पर ना टिक सकें। अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं लेकिन भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें