WC 2019: जोस हेजलवुड को वर्ल्ड कप से बाहर रखे जाने पर कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात

Updated: Mon, May 20 2019 16:23 IST
Justin Langer (© IANS)

मेलबर्न, 20 मई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले का बचाव किया है।

क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से लिखा, " उन्होंने हाल के समय में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है।" 

लैंगर ने कहा, "वह लगातार दूसरी बार पीठ की चोट से उबरकर आए हैं और उन्होंने अभी नेट में दौड़ना ही शुरू किया है। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले 18 महीनों के दौरान छह सीमित ओवरों के क्रिकेट खेले हैं, जिसमें टी-20 और वनडे है।" 

लैंगर ने साथ ही कहा, "हमें पता है कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन इस समय उनके लिए समय बुरा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें