डैरेन लेहमैन की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच

Updated: Fri, Dec 09 2016 14:12 IST

9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर श्रीलंका के खिलाफ अगले साल फरवरी में होने वाली टी-20 सीरीज में अस्थाई तौर पर टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर लैंगर की नियुक्ति की पुष्टि की है। वह नियमित कोच डैरेन लेहमैन के स्थान पर अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। लेहमैन भारत के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में व्यस्त रहेंगे।  तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान

इसलिए लैंगर को टी-20 टीम को कोच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 46 वर्षीय लैंगर ने कोच की इस रेस में कई उम्मीदवारों को पछाड़ा, जिसमें शेन वॉर्न, ब्रैड हैडिन और माइकल हसी जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसी अटकलें हैं कि रिकी पोटिंग भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच बनाए जा सकते हैं। लेंगर पहले भी ऑस्ट्रेलिया टीम में कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उन्हे इससाल डेरैन लेहमैन की गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज में खेली गई ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का अन्तरिम कोच बनाया गया था।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

लैंगर ने टी-20 टीम का कोच बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा, कैरेबियाई दौरे पर राष्ट्रीय टीम के साथ कोच के रूप में में काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा था। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया था और एकबार फिर इस जिम्मेदारी के मिलने पर मैं बेहद खुश और रोमांचित हूं। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच क्रमश: 17,19 तथा 22 फरवरी को खेले जायेंगे जबकि भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगा। युवराज सिंह के रिसेप्शन पर पहुंच कर धोनी ने युवराज को दिया ये खास तोहफा, निभाई अपनी दोस्ती, जरूर देखें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें