भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं आएंगे हेड कोच लैंगर

Updated: Tue, Jan 07 2020 15:50 IST
India vs Australia ODI 2020 (BCCI)

7 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट औऱ तीसरा और फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह इस दौरान पर रहेंगे।  उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। वह नेशनल टीम के साथ पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म में है। पाकिस्तान को 2-0 से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उप-कप्तान/ विकेटकीपर), पैट कमिंस (उप कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मारनस लाबुस्चगने, केन रिचर्डसन, डी'आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें