VIDEO : रबाडा की बॉल और खाया जोंडो का करिश्माई कैच, शायद कभी नहीं भूलेंगे डेविड वॉर्नर

Updated: Sat, Dec 17 2022 12:35 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है लेकिन ये आगाज़ प्रोटियाज़ टीम के लिए काफी बुरा रहा। अफ्रीकी टीम ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन में सिर्फ 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत भी बेहद खराब रही।

स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से कंगारू टीम को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन वो पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। कगिसो रबाडा की सनसनाती गेंद पर वॉर्नर पूरी तरह से गच्चा खा गए और शॉर्ट लेग पर खड़े खाया जोंडो ने एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़कर वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई।

रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की पहली ही गेंद पर ऐसा बाउंसर डाला जो शायद वो पूरे मैच में ना डाल पाते। हालांकि, जितनी शानदार रबाडा की गेंद थी, उससे भी शानदार जोंडो का कैच था। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और शायद ही वॉर्नर इस गेंद और कैच को जल्दी से भूल पाएंगे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अफ्रीकी टीम के 152 रनों में काइल वेरिन का अहम योगदान रहा। वेरिन ने अफ्रीकी पारी को एक छोर से संभाले रखा और 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टेम्बा बावुमा ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होते ही अफ्रीकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 152 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो विकेट मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें