टूट जाएगा Pat Cummins का महारिकॉर्ड, Australia के खिलाफ धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Kagiso Rabada
Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) रविवार, 10 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA T20I) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज में कगिसो रबाडा के पास पैट कमिंस (Pat Cummins) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
दरअसल, इस सीरीज में कगिसो रबाडा अगर तीन मैचों में 5 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 करियर में 14 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने दिलाई MS Dhoni की याद, बिजली की तेजी से उड़ाई स्टंप्स; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 10 मैचों में 13 विकेट
जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) - 5 मैचों में 10 विकेट
रॉबिन पीटरसन (साउथ अफ्रीका) - 6 मैचों में 10 विकेट
एश्टन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 4 मैचों में 9 विकेट
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) - 10 मैचों में 9 विकेट
ये भी पढ़ें: Phil Salt ने रचा इतिहास, James Vince का महारिकॉर्ड तोड़कर The Hundred में बने नंबर-1
ये भी जान लीजिए कि 30 वर्षीय कगिसो रबाडा अपने देश के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 71 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। वो तबरेज शम्सी (89 टी20 विकेट) के बाद साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।
ये भी पढ़ें: Rashid Khan के नाम दर्ज हुआ World Record, T20 में ऐसा गज़ब कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन।