WATCH: कगिसो रबाडा ने स्टंप्स का किया कबाड़ा... घातक यॉर्कर से तोड़ डाला मिडिल स्टंप

Updated: Fri, Feb 02 2024 12:45 IST
Kagiso Rabada Bowled Will Jacks

Kagiso Rabada Yorker: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं और रबाडा की यॉर्कर का जलवा अब SA20 लीग में भी देखने को मिला है। दरअसल, साउथ अफ्रीका में खेली जा रही लीग में बीते गुरुवार (1 जनवरी) को एमआई केप टाउन (MI Cape Town) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिला। इसी बीच रबाडा ने अपनी पंजा तोड़ यॉर्कर से सभी के होश उड़ाते हुए विल जैक्स को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

रबाडा ने तोड़ डाला मिडिल स्टंप

रबाडा की ये घातक यॉर्कर प्रिटोरिया कैपिटल्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। विल जैक्स मैदान पर तबाही मचा रहे थे और 2 चौके और 3 छक्के जड़कर 26 रन बना चुके थे। ऐसे में रबाडा ने अपनी यॉर्कर से विल जैक्स को सरप्राइज करने का फैसला किया।

रबाडा ने ओवर की चौथी गेंद पर एक पंजा तोड़ यॉर्कर फेंकी जिसे विल जैक्स पढ़ नहीं सके। ये गेंद सीधा मिडिल स्टंप से टकराया और ये भारी भरकम स्टंप अपनी जगह से निकलकर बाहर गिर गया। रबाडा का ये यॉर्कर इतना घातक था कि बल्लेबाज़ के भी होश उड़ गए। ये भी जान लीजिए कि अगर ये गेंद बल्लेबाज के पैर पर लग जाती तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी।

एमआई ने जीता मैच

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि इस हाई स्कोरिंग गेम में रबाडा ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। बात करें अगर मुकाबले की सुपरस्पोर्ट्स पार्क में एमआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने रयान रिकेल्टन (90) और डेवाल्ड ब्रेविस (66) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 248 रन बनाए। इसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 52 गेंदों पर 116 रन ठोके हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 214 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें