कगिसो रबाडा ने छीना बुमराह से नंबर वन का ताज़, टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर वन बॉलर

Updated: Wed, Oct 30 2024 15:01 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा अब भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में उठाना पड़ा है। अब बुमराह गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उनसे नंबर वन की कुर्सी छीन ली है।

रबाडा ने मीरपुर में बांग्लादेश पर जीत में नौ विकेट लिए थे और इस दौरान उन्होंने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे। रबाडा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत प्रोटियाज ने सात विकेट से जीत हासिल की और अब रबाडा को उनके इस प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में मिला है। रबाडा ने बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर 2019 की शुरुआत के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है।

रबाडा पहली बार जनवरी 2018 में शीर्ष पर पहुंचे थे और तब से लगातार शीर्ष 10 में बने हुए हैं, उन्होंने फरवरी 2019 में अपना स्थान गंवाया था। हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह और अश्विन क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया था, जहां उन्होंने अश्विन के साथ 11 विकेट लिए।

हालांकि, ये जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराने में विफल रही, जहां उन्होंने क्रमशः 40 से अधिक की औसत से केवल तीन और छह विकेट लिए। रैंकिंग में अन्य जगहों पर, पाकिस्तान के नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष 10 में प्रवेश करते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की। उनके नौ विकेट के प्रदर्शन ने उन्हें आठ पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंचा दिया। साथी पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए, 10 विकेट के प्रदर्शन के बाद 12 पायदान ऊपर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने भारत के खिलाफ पुणे में 13 विकेट लेने के बाद 30 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 44वीं रैंकिंग हासिल की। ​​बल्लेबाजों में, भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 77 (65) रनों की तेज पारी के बाद तीसरे स्थान पर लौट आए हैं। पाकिस्तान के उभरते सितारे सऊद शकील 20 पायदान चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी आठ पायदान चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें