वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट चटकाकर रबाडा वापस लय में लौटे, गेंदबाज ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

Updated: Mon, Jun 14 2021 15:27 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा इस बात से खुश हैं कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर अपनी फॉर्म वापस हासिल कर ली है। रबादा ने विंडीज के खिलाफ 34 रन देकर पांच विकेट लिए और 2018 से 33 पारियों के बाद उन्होंने पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में विंडीज को पारी और 63 रन से हराया था।

रबादा ने कहा, "आप टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाकर या पांच विकेट लेकर प्रशंसा हासिल करते हैं। यह ऐसा है जिसे आप हमेशा करना चाहते हैं। हालांकि, मैं हाल के वर्षो में यह कारनाम नहीं कर पा रहा था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आखिरकार ऐसा कर सका।"

उन्होंने कहा, "आप खुद को एक ही चीज से जज कर सकते हैं वो है लगातार अपनी तैयारियों के लिए लय में रहना। यह शतक जड़ने जैसा है। कौन है जो शतक नहीं लगाना चाहेगा। मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मुझे खुशी है।"

रबादा ने कहा, "लुंगी एनगिदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने सही लाइन और लेंग्थ में गेंदबाजी की। उनकी कलाई अच्छी स्थिति में थी। हम आने वाले वर्षो में भी ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें