कगिसो रबाडा आग उगलने को हैं तैयार, सनराइजर्स हैदराबाद को मैच से पहले दे दी चुनौती
Kagiso Rabada Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच ऑरेंज आर्मी के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने इशारों ही इशारों में विपक्षी टीम को चुनौती दे दी है। जी हां, कगिसो रबाडा आज मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने इसका संकेत दिया है।
पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने गन गेंदबाज़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कगिसो रबाडा नज़र आ रहे हैं। महज 12 सेकंड के इस वीडियो में रबाडा 'पुष्पा- द राइज मूवी' का सिग्नेचर मूव करते हैं। पंजाब किंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फ्लावर नहीं, फायर है KG' कहीं ना कहीं PBKS ने रबाडा की मैदान पर वापसी के संकेत दिये हैं।
बता दें कि पंजाब किंग्स अब तक सीजन में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इस दौरान कगिसो रबाडा मैदान पर एक्शन में फैंस को नहीं दिखे। पिछले मैच में वह उपलब्ध थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच नहीं खेला। हालांकि अब रबाडा सनराइजर्स के खिलाफ मैच में जलवे बिखेरते दिख सकते हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि पिछले सीजन रबाडा ने अपनी गेंदबाज़ी से आतंक मचाया था। इस दाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ने 13 मैचों में कुल 23 विकेट झटके थे। इस साल भी पंजाब किंग्स को अपने स्टार खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रबाडा आईपीएल में अब तक कुल 63 मैचों में 99 विकेट झटके हैं। अगर सनराइजर्स के खिलाफ वह खेलते हैं और एक विकेट हासिल कर पाते हैं तो वह इस कैश रिच लीग में 100 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।