'बेटा पापा को मत सिखायो', कागिसो रबाडा ने अपनी हिंदी से 2 YouTubers को चौंकाया, देखें मजेदार VIDEO
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील में हिंदी बोलने के कौशल को दिखाया। रबाडा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए इस समय भारत में हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल तिरुवनंतपुरम हैं, जहां ग्रीनफील्ड स्टेडियम में उसे अपने दोनों वॉर्मअप मैच होने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (29 सितंबर) को हुआ पहला वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब दूसरा वॉर्मअप मैच सोमवार (2 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है।
इस मैच से पहले आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर कागिसो रबाडा की एक मजाकिया रील शेयर की है। जिसमें वह मुंबई के दो मशहूर यूट्यूबर्स के साथ हिंदी में बात करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में रबाडा ने शानदार तरीके से हिंदी बोली है और यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।
इस वीडियो में रबाडा को दोनों यूट्यूबर्स मुंबई की लोकल ट्रेन मैं सफर करने के तरीका सिखाने की कोशिश करते हैं। जिसके जवाब में रबाडा कहते हैं, “बेटा पापा को मत सिखायो।”
बता दें कि साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है।
वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
Also Read: Live Score
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाड विलियम्स।