भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कागिसो रबाडा ने किया ट्विट, जानिए

Updated: Mon, Sep 09 2019 16:56 IST
Twitter

9 सितंबर। भारत की टीम 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत पहुंचते ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ट्विट किया और लिखा कि ' एक बार फिर से भारत पहुंच कर अच्छा लग रहा है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वो बिल्कुल तैयार हैं।'

भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कैसे कागिसो रबाडा की गेंदबाजी का सामना करने वाले हैं ये देखना क्रिकेट फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।  

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाना है तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा। तीसरा टी20 मैच बैंगलुरू में 22 सितंबर को खेला जाना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें