चोट के कारण कागिसो रबाडा आईपीएल 2019 से हुए बाहर
3 मई। आईपीएल 2019 में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम किरदार निभाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पीठ में दर्द के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें कि कागिसो रबाडा स्टिफ बैक इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। कागिसो रबाडा को वर्ल्ड कप में भी खेलना है ऐसे में उन्होंने आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीकी बोर्ड भी रवाडा चाहता था कि रबाडा अपनी हेल्थ को लेकर कोई बड़ा रिस्क नहीं लें। आईपीएल 2019 में कागिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 12 मैच में 25 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।