कामिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड की धरती पर शतक ठोककर रचा इतिहास, कपिल देव-ऋषभ पंत के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sun, Aug 25 2024 10:12 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर ली। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 183 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। मेंडिस के करियर का यह चौथा टेस्ट है, जिसमें उन्होंने तीसरा शतक जड़ा है। 

ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई

कामिंदु चौथे एशियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल (1982), ऋषभ पंत (2018) और रविंद्र जडेजा (2022) ने ही यह कारनामा किया था। 

कपिल देव- एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी

कामिंदु विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मेंडिस ने इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट शतक लगाए थे। उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट (7 शतक) औऱ कपिल देव (3 शतक) से दिग्गज खिलाड़ियों ने ही यह कारनामा किया था। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 5 विकेट बाकी रहते ही हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 358 रन बनाकर पहली पारी में 122 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने वापसी करते हुए 358 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें