कीवी खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है...

Updated: Sat, Aug 17 2024 19:54 IST
Image Source: Google

इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे है। इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और फिन एलन शामिल है। इनमें से कॉनवे और एलन ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेने का फैसला किया है। वो अब दुनियाभर की टी20 लीग में खेलना चाहते है। अब इस चीज पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इस पर कोई सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि समस्या दूसरे देशों में भी देखने को मिलेगी। 

अकमल ने कहा कि, "न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेना पसंद नहीं करते और मैंने देखा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। यह किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है। डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया। फिन एलन, जो केवल टी20 क्रिकेट खेलते हैं, उन्होंने अपना NZC कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया है। वह कह रहे हैं कि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इससे पहले बोल्ट और फर्ग्यूसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया है. तो ये न्यूज़ीलैंड के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब है कि वे सिर्फ मनोरंजन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। वे देश के गौरव को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं। तो ये कोई अच्छा संकेत नहीं है।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अकमल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि, "ये समस्या दूसरे देशों में भी देखने को मिलेगी। जब बोल्ट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया, तो मुझे लगता है कि NZCको सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। वे उन्हें कभी भी इंटरनेशनल टीम में वापस नहीं लाएंगे। तो, यह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की गलती है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें