ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की कोरोना वायरस टेस्ट की रिर्पोट आई, जानें संक्रमित हैं या नहीं

Updated: Fri, Mar 13 2020 15:17 IST
IANS

सिडनी, 13 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन कोरोनो वायरस से संक्रमित नहीं है। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसके बाद रिचर्डसन सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ गए हैं।

पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से लौटे रिचर्डसन ने गले में दर्द को खरास शिकायत की थी। जिसके बाद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था। 

इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच भी नहीं खेल सके। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहले ही घोषित कर दिया है कि चैपल-हैडली सीरीज खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी। उन्होंने महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया।

कोरोनो वायरस के चलते विश्व भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो स्थागित कर दिए गए हैं या उन्हें खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किया गया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें