15 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदरबाद ने शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच रनों से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही हैदराबाद ने विलियमसन ने सचिन महेंद्र सिंह धोनी औऱ सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।
केन विलियमसन ने बतौर कप्तान अपने पहले तीन मैच जीतने वाले आईपीएल के इतिहास के पांचवें कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई), सचिन तेंदुलकर (मुंबई), रोहित शर्मा (मुंबई), जॉर्ज बेली (पंजाब) आईपीएल में बतौर कप्तान ये कारनामा कर चुके हैं।
हैदराबाद की टीम अब तक इस सीजीन में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा चुकी है।
सीजन के अपने तीसरे मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर सीमित कर दिया और फिर कप्तान विलियमसन (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हैदराबाद अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलेगी।